उज्जैन में रास्ता देने की बात पर भिड़े नाबलिगों स्कूली छात्र, 4 के खिलाफ मामला दर्ज - उज्जैन क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित सेठीनगर के एक निजी स्कूल के छात्रों के बीच विवाद हो गया. रास्ता देने की बात पर विवाद इतना बढ़ा की छात्र और उसके भाई पर कुछ छात्रों ने हमला कर दिया. जिसमें कक्षा 11 वीं में पढ़ने वाले छात्र और उसके भाई दोनों घायल हो गए. दोनो घायलो को उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है यहां उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले में फरियादी बच्चों की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत पर माधव नगर थाना पुलिस ने आरोपी चार छात्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. माधव नगर थाना टीआई मनीष लोधा ने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद रास्ता नहीं देने की बात पर 2 छात्रों के साथ मारपीट हुई है उनकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. (Dispute Between School Students in Ujjain)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST