Ujjain Mahakal Sawari: बाबा महाकाल की सवारी के दौरान भड़के BJP पार्षद, श्रद्धालु के साथ मारपीट का VIDEO हुआ VIRAL - BJP councilor assaulted devotee
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। सोमवार को निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कार्तिक चौक के पास वार्ड क्रमांक-10 से भाजपा पार्षद गब्बर भाटी और एक श्रद्धालु पवन गहलोत नामक युवक आपस में मारपीट करने लगे. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पार्षद गब्बर भाटी और पवन एक-दूसरे के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि पवन, महापौर मुकेश टटवाल के साथ सवारी में आगे चल रहा था और वह पार्षद भाटी को आगे निकलने नहीं दे रहा था. इसी बात को लेकर दोनों की कहा-सुनी हुई और देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने पवन को पकड़कर खाराकुआं थाने ले आई, जहां पवन ने पार्षद गब्बर भाटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.