महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं का हंगामा, गर्भगृह के टिकट कोटा से परेशान हुए भक्त, 2 दिन लाइन में लगने के बाद नहीं मिला टिकट - टिकट कोटे से परेशान हैं महालोक भक्त
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। बाबा महाकाल का मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र है. महालोक बनने के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर रोज करीब एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. अब श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या मंदिर समिति के लिए एक बड़ी चुनौती बन रही है. गुरुवार सुबह दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तरप्रदेश और अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर के प्रोटोकॉल कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया(ujjain baba mahakal devotees hungama). श्रद्धालुओं ने मंदिर समिति के प्रोटोकॉल काउंटर के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, हम 2 दिन से लाइन में लगे हैं, लेकिन हमें गर्भगृह में प्रवेश के लिए 1500 रुपए का टिकट नहीं मिल पा रहा है, वहीं मंदिर प्रशासन के लोग 12 -12 टिकट लेकर अंदर जा रहे हैं. श्रद्धालुओं के हंगामे के बाद मंदिर समिति का कहना है कि जल्द ही बार-कोड स्कैन की व्यवस्था की जाएगी जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी न होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST