बुजुर्ग के ऊपर से निकली ट्रेन, मगर बाल भी बांका नहीं हुआ, देखें Video - train passes over elderly man
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। फिल्मों के साथ सोशल मीडिया पर आपने ये तो देखा ही होगा कि, कोई पटरी पर लेटा रहता है और उसके उपर से ट्रेन गुजर जाती है. मगर इंसान की बाल-बांका नहीं हो पाता. दिल को दहला देने वाला ऐसा ही एक वीडियो मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से सामने आया है. यहां एक ट्रेन बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गई, वो पटरियों पर चुपचाप लेटा रहा. इस घटना में चौकाने बात यह रही कि ट्रेन के गुजर जाने के बावजूद बुजुर्ग एकदम सही सलामत है. घटना गुलाबगंज रेलवे स्टेशन की है. बीना की ओर जाने वाली मालगाड़ी खड़ी थी. चाटोली गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग ट्रैक को पार करने के लिए मालगाड़ी के नीचे से निकल रहा था. जैसे ही वह मालगाड़ी के नीचे पहुंचा गाड़ी चलने लगी. बुजुर्ग घबरा गया. वह वहीं पर लेट गया. पूरी गाड़ी ऊपर से गुजर गई और बुजुर्ग को खरोंच तक नहीं आई. हालांकि इस घटना के बाद बुजुर्ग किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं.