खंडवा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चले लात-घुंसे, फेंकी कुर्सियां - खंडवा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी वरिष्ठ नेता संजय दत्त खंडवा दौरे पर हैं. वे रविवार को कांग्रेस के कार्यालय गांधी भवन में विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव को लेकर चर्चा करने आए थे. यहां कार्यकर्ताओं के साथ ही विधानसभा के लिए दावेदारी करने वाले भी अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे. गांधी भवन में एक कक्ष में प्रभारी दत्त एक-एक कर दावेदार और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे थे. तभी कुछ कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया. एक-दूसरे की कॉलर पकड़ने के साथ कार्यकर्ता आपस में मारपीट करने लगे. हाथ मुक्कों के साथ ही कुर्सियां भी फेंककर मारी. यह देख वरिष्ठ नेता और पूर्व शहर अध्यक्ष इंदल सिंह पंवार ने झगड़ रहे कार्यकर्ताओं को समझाया. उन्हें एक-दूसरे से अलग कर विवाद न करने की समझाइश दी. यह विवाद थमा ही नहीं था कि पूर्व में खंडवा विधानसभा से प्रत्याशी रहे मोहन ढाकसे और मुस्लिम नेता इमरान पटेल के बीच विवाद हो गया. मुस्लिम वोटों को लेकर दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई. इस तरह से प्रभारी के सामने ही कार्यकर्ता आपस में झगड़ते रहे.