कटनी में आवारा कुत्तों का आतंक, 8 साल की मासूम पर किया हमला, घटना CCTV में कैद - कटनी में कुत्ते के काटने से बच्ची घायल
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 29, 2023, 4:54 PM IST
कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर हावी है की कुत्ते ने सड़क से गुजर रही एक 8 साल की बच्ची पर हमला बोल दिया. जिससे बच्ची घायल हुई है. यहा पूरा घटनाक्रम सड़क किनारे लगे CCTV में कैद हो गया. घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक CCTV फुटेज कटनी जिले के नगर निगम क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां सड़क से गुजर रही एक 8 वर्षीय बच्ची पर कुत्ते ने अचानक हमला बोल दिया. तभी मौके पर से गुजर रहे लोगों ने बच्ची को कुत्ते से छुड़ाया, अन्यथा कोई गंभीर घटना हो सकती थी. घायल बालिका का नाम दीपांशी बताया जा रहा है. जिसे घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. गौरतलब है की कटनी जिले में आवारा कुत्ते द्वारा बच्ची को घायल करने का यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि इसके पूर्व में और भी मामले सामने आ चुके है.