देवास पहुंची खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, समीक्षा बैठक लेकर दिए दिशा-निर्देश - यशोधरा राजे सिंधिया ने समीक्षा बैठक ली
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। जिले की प्रभारी मंत्री व प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जनपद पंचायत कन्नौद सभाकक्ष में जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दूसरे चरण का क्रियान्वयन सहित विभागीय समीक्षा बैठक ली. समीक्षा बैठक में मंत्री सिंधिया ने देवास जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना एवं मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में अच्छे कार्य के लिए बधाई दी. यशोधरा सिंधिया ने कहा कि जनता का कार्य तत्काल करें व पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाए. जनता के कार्य में कोई देरी न करें. जो अधिकारी कार्य में लापरवाही करता है उन पर कार्रवाई की जाएगी. जिले में जल्द ही एक और बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में जिले में 02 लाख 80 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे. जिले में 3005 आपत्तियां आई थी, जिनका शत प्रतिशत निराकरण किया गया है. प्राप्त आवेदनों में 233 आवेदन निरस्त किए गए हैं. प्राप्त आवेदनों में 02 लाख 46 हजार आवेदनों का डीबीटी सफलतापूर्वक हो गया है. सिंधिया ने जल जीवन मिशन की समीक्षा कर जिले में नल जल योजना में किये गये कार्यों की प्रगति की जानकारी ली.