कोलारस में इंडोर हॉल स्टेडियम बनकर तैयार, मंत्री यशोधरा राजे ने किया उद्घाटन - कोलारस में मंत्री यशोधरा राजे
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर शिवपुरी पहुंचीं. उन्होंने बुधवार को कोलारस में बने इंडोर हॉल स्टेडियम का फीता काटकर लोकार्पण किया. इस दौरान मंत्री ने हॉल स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए ने कहा कि "सीएम शिवराज सिंह के राज में अब हर गांव, हर छोटे से कस्बे में भी बदलाव हो रहा है. कोलारस का नवनिर्मित इंडोर हॉल स्टेडियम चम्बल क्षेत्र के युवाओं और प्रतिभावान खिलाड़ियों सहित समस्त जनता को समर्पित हैं." मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इस विकास-क्रांति के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के साथ जनप्रतिनिधि, कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार, समस्त पदाधिकारियों और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे.