रेलवे हॉस्पिटल के नर्सिंग रूम में छुपा था खतरनाक सांप, फिर जो हुआ जानकर उड़ जाएंगे आपके होश - narmadapuram latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। शहर के उप नगर के रेलवे अस्पताल में साढे पांच फीट लंबा सांप निकलने से हड़कंप मच गया. हॉस्पिटल के कर्मचारी ने इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ रोहित यादव को दी. मौके पर पहुंचे रोहित ने मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया. सांप नर्सिंग रूम की अलमारी के नीचे छुपा बैठा था. सांप को सुरक्षित पकड़ने के बाद वन चौकी बागदेव ले जाया गया. जहां से तवानगर के जंगल में पुनर्वास के लिए छोड़ा जाएगा. सर्प विशेषज्ञ रोहित यादव ने बताया कि ''कड़ी मशक्कत के बाद इस सांप को पकड़ा गया है. यह धामन प्रजाति का सांप है. इसकी हाइट करीब साढे 5 फीट की है. सांप को पकड़ने के बाद सुरक्षित जंगल में पुनर्वास के लिए छोड़ा जा रहा है.''