Snake Rescue Video: बिना प्रशिक्षण रेस्क्यू कर रहे युवक को 6 फीट लंबे सांप ने माथे पर डसा, मचा हड़कंप - रेस्क्यू के दौरान सांप ने काटा
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। बिना प्रशिक्षण और किट के 6 फीट लंबे सांप का रेस्क्यू एक युवक को भारी पड़ गया. रेस्क्यू के दौरान फुर्तीले सांप ने युवक के माथे पर डस लिया. सांप के डसते ही युवक के माथे से खून निकल आया. यह दृश्य देख वहां मौजूद लोग सहम गए. सांप के रेस्क्यू का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार सारनी क्षेत्र के बगडोना में डब्ल्यूसीएल की रेस्क्यू कॉलोनी के एक मकान में सांप घुस गया था जिसके रेस्क्यू के लिए सर्प मित्र को बुलाया गया था लेकिन इससे पहले ही एक युवक ने सांप को पकड़ने की कोशिस की. इसी दौरान सांप ने युवक को काट लिया. हालांकि सांप जहरीला नहीं था जिसके कारण युवक को कोई खतरा नहीं पहुंचा. मौके पर पहुंचे सर्प मित्र आदिल खान ने सांप का रेस्क्यू सुरक्षित पास के जंगल में छोड़ दिया. साथ ही वहां मौजूद लोगों को बिना तकनीक व किट से सांप को नहीं पकड़ने की समझाइस दी. सर्प विशेषज्ञ ने कहा इसी तरह यदि कोबरा या फिर रसल वाइपर सांप किसी को भी डस ले तो जान जा सकती थी.