उर्जानगरी में 'जुगाड़' से बिजली चोरी, जिस गांव में पावर हाउस वहीं विभाग ने नहीं लगाए पोल, बांस-बल्ली के सहारे आ रहा करंट - एमपी विद्युत विभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश की उर्जाधानी सिंगरौली में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था का मामला सामने आया है. जिले के खैराही गांव में अडानी का पावर का पावर हाउस है. इसके बावजूद गांव मे बिजली की आपूर्ति के लिए पोल नहीं लगाए गए हैं. गांव वालों ने कई बार पोल लगाने की मांग की बावजूद अभी तक पोल नहीं लगाए गए हैं. मजबूरन गांव वाले बांस बल्ली के सहारे पावर केबल डाल कर करंट की लाइन अपने घरों तक लाए हैं. लोगों का कहना है कि कई बार विभाग के आला अधिकारियों सहित जिले के डीएम तक इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई. लोगो का कहना है कि कई ग्राम पंचायतों में इसी तरह बिजली की आपूर्ति हो रही है. इससे कई बार लोगों व मवेशियों की जान जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी विभाग में सुनवाई नही हो रही है. (singrauli power plant) (singrauli electricity department) (electricity supplying from jugaad in mp)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST