सीधी में प्रिंसिपल पर टूट पड़े गांव वाले, मारपीट का वीडियो वायरल, महिला ने प्राचार्य पर लगाए आरोप - woman assault Sidhi
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 31, 2023, 7:22 PM IST
|Updated : Dec 31, 2023, 7:59 PM IST
सीधी। जिले के सिहावल जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बमुरी में शासकीय कॉलेज सिहावल के प्राचार्य के साथ गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सीधी एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि ''प्राचार्य के साथ मारपीट के मामले में अब तक 4 लोगों के ऊपर FIR दर्ज हो चुकी है और वैधानिक कार्यवाई की जा रही है.'' बता दें कि प्राचार्य के खिलाफ एक महिला ने थाने में आवेदन देते हुए उन पर जानसे मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला के अनुसार, प्राचार्य ने मेरे घर के पास आकर मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट की. मैंने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने मुझे बचाया. इसके बाद मैंने डायल 100 को सूचना दी. जहां मौके पर पुलिस पहुंची और उसे उठाकर थाने ले गई लेकिन फिर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.'' वहीं रविवार के दिन प्राचार्य के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो गया. हालांकि वायरल वीडियो कब का है इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, और न ही चौकी में प्राचार्य के द्वारा कोई अभी तक आवेदन दिया गया है. Sidhi Principal Beaten Video