Pangolin Rescue दुर्लभ जीव बना लोगों के कौतूहल का केंद्र, वन विभाग ने किया रेस्क्यू [VIDEO]
🎬 Watch Now: Feature Video
सीधी। संजय गांधी टाइगर रिजर्व के जंगल से सटे सीधी जिले के नगर परिषद मझौली में मंगलवार की रात को दुर्लभ वन्यजीव लोगों की कौतूहल का केंद्र बन गया. आनन-फानन में इसकी जानकारी वन अमले और संजय टाइगर रिजर्व (Pangolin Rescue From Sidhi) को दी गई. सूचना पाते ही फॉरेस्ट की टीम के साथ पहुंचकर दुर्लभ प्रजाति के जीव को रेस्क्यू ऑपरेशन कर पकड़ा. जीव की पहचान दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन में की गई. जिसे संजय टाइगर रिजर्व की टीम ने रात में गडुहा बीट में सुरक्षित छोड़ दिया. वन परिक्षेत्राधिकारी मनीष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि ये दुर्लभ प्रजाति का जीव भारतीय पैंगोलिन है. जिसका वैज्ञानिक नाम मैनिस क्रैसिकाउडाटा है. ये पैंगोलिन प्रजाति जीव भारत, श्रीलंका और भूटान के कई मैदानी व हल्के पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है. पैंगोलिन अकेला रहना पसंद करता है. रोग निवारण की झूठी और तंत्रमंत्र और अंधविश्वास जुड़े मामलों को लेकर इसका अत्याधिक शिकार होता है. जिस कारण ये विलुप्त होने की कगार पर है. वैज्ञानिक दृष्टि से यह जीव संकटग्रस्त माना जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST