छींद धाम में श्रीराम महायज्ञ 20 मई से, लोगों को आमंत्रण देने के लिए होगी हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा - आमंत्रण देने के लिए होगी हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। छींद धाम में श्रीराम महायज्ञ की तैयारियों में कंप्यूटर बाबा जुटे हैं. 20 से 30 मई तक श्रीराम महायज्ञ और श्री राम कथा का आयोजन होगा है. इसको लेकर आयोजन समिति नगर सहित आसपास के सैकड़ों गांवों में आमंत्रण दे रही है. कंप्यूटर बाबा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि यह आयोजन 100 गांवों के लोग कर रहे हैं. अधिकतर गांवों में लोगों को आमंत्रित किया जा चुका है. जो गांव रह गए हैं, उनमें हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर आमंत्रित किया जाएगा. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए छींद धाम पहुंचने वाले सभी मार्गों पर वाहन पार्किंग की सशुल्क व्यवस्था की गई है. 20 मई को निकाली जाने वाली भव्य विशाल कलश व शोभायात्रा को लेकर हिंदू उत्सव समिति, बजरंग दल सहित समस्त धार्मिक संगठन सहयोग प्रदान कर रहे हैं.