पन्ना में मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन संपन्न, सीएम शिवराज समेत कमल पटेल, वीडी शर्मा हुए शामिल - पन्ना में मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। जिले के पवई जनपद पंचायत अंतर्गत कंकाली माता कुआंताल में मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि में केंद्रीय कृषि मंत्री कमल पटेल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने नव विवाहित दंपतियों को आशीर्वाद दिया. बता दें कि सबसे पहले कन्या पूजन किया गया. इसके बाद 151 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे एवं जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाई. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि "पहले भ्रूण हत्या की जाती थी. बेटियों को श्राप समझा जाता था. अब बेटियों को वरदान माना जाता है."
TAGGED:
madhya pradesh news in hindi