Shivpuri Viral Video: दबंगों ने दुकान में घुसकर की सर्राफा कारोबारी की पिटाई, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल - शिवपुरी में सर्राफा कारोबारी के साथ मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ थानांतर्गत बदरवास नगर के वार्ड क्रमांक-9 निवासी एक ज्वेलर्स व्यवसायी की दुकान में घुस कर कुछ लोगों ने मारपीट कर दी, इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित को नुकीले हथियार से उसे चोटिल कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है. जानकारी के अनुसार ज्वेलर्स व्यवसायी आकाश मित्तल व मुन्ना यादव की बाइक सोमवार को आपस में टकरा गई थी, एक्सीडेंट के बाद दोनों पार्टियों का राजीनामा हो गया और दोनों अपने-अपने घर की ओर चले गए थे. इसी क्रम में शाम करीब 5 बजे आकाश अपनी दुकान पर था, तभी मुन्ना और नेपाल यादव व अपने अन्य साथियों दुकान पर पहुंचे और उसे गालियां देने लगे. जब आकाश ने गाली देने से मना किया तो मुन्ना यादव ने किसी नुकुली चीज से हमला कर दिया, जो आकाश के गाल में लग गया. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित के साथ और मारपीट की, फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.