Shivpuri Illegal Liquor: ग्रामीणों ने पकड़ी अवैध शराब, कार्रवाई न होने पर थाने के बाहर किया चक्का जाम - शिवपुरी में ग्रामीणों ने पकड़ी अवैध शराब
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के भौंती थाना के सामने कुछ ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया, दरसअल क्षेत्र के भयावन गांव में कुछ ग्रामीणों ने एक शराब से भरे लोडिंग वाहन को पकड़ लिया. ग्रामीणों का कहना था कि वाहन में जो शराब भरी हुई है वह अवैध है, जो शराब ठेकेदार के द्वारा गांव-गांव बिकवाई जा रही है. पुलिस इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज नहीं कर रही है, इसी लिए उन्हें जाम लगाना पड़ा. ग्रामीणों के अनुसार शराब ठेकेदार हरिसिंह द्वारा एक गाड़ी में 15 पेटी शराब रखकर उनके गांव भयावन में अवैध रूप से बिक्री के लिए भेजी थी. तभी ग्रामीणों ने शराब से भरी गाड़ी को पकड़ लिया. गांव वालों का कहना है कि गाड़ी से दो लोग तो भाग गए लेकिन उन्होंने दो लोगों को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इस मामले में भौंती थाना प्रभारी संजय मिश्रा का कहना है कि ''हम FIR दर्ज करने को तैयार हैं, लेकिन गांव वाले शराब को थाने तक नहीं लाने दे रहे हैं. एफआईआर करने से पहले शराब का बैच नंबर आदि भी तो देखना पड़ेगा कि आखिर शराब कहां की है? अगर शराब ठेकेदार की होगी तो उसके खिलाफ भी FIR की जाएगी''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST