विदिशा में 17 वर्षीय नाबालिक ने की आत्महत्या, परिजनों ने पड़ोसी युवक पर लगाया हत्या का आरोप - शिवपुरी क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी/ विदिशा। कोलारस थाना क्षेत्र में कोटा-झांसी हाईवे किनारे एक होटल के कमरे में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. युवक की पहचान बेहटा गांव के रहने वाले मनीष के रूप में हुई, युवक शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. जानकारी के अनुसार मनीष ओझा बीती रात परिजनों से शराब पीने के पैसे को लेकर घर से झगड़ा कर निकला था. (vidisha minor girl suicide) विदिशा के सिविल लाइन थाना में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिक ने भी घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. सेना में पदस्थ मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस उंचाई पर उसे लटकाया गया है जहां मेरे हाथ भी नहीं पहुंच रहे हैं वहां छोटी बहन के हाथ कैसे पहुंच सकते हैं. भाई ने बहन की हत्याकर शव लटकाए जाने की आशंका जताई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST