कैमरे के सामने सांप ने उगले अंडे, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान - सांप का रेस्क्यु वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। बरसात का मौसम चल रहा है जीव जंतुओं का निकलने का भी सिलसिला शुरु हो गया है. शिवपुरी में एक सांप ने एख घर में पल रहे मुर्गी और उसके दो बच्चों को अपना शिकार बना लिया. सांप ने इसके बाद मुर्गी के अंडे भी खा लिए. मौके पर पहुंचे सर्पमित्र ने सांप से अंडे को उगलवा दिए जिसे देखकर लोग हैरानी में पड़ गया. करैरा विधानसभा क्षेत्र के नरवर में सावित्री कुशवाहा मुर्गी पालन का काम करती है. सुबह मुर्गियों को बाहर निकालने के लिए पहुंची तो उसने देखा कि एक सांप ने मुर्गी और उसके दो बच्चे को अपना शिकार बना लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सलमान पठान ने सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. सलमान पठान ने बताया कोई भी सांप अपने आकार से दुगनी चीज को आसानी से निकल जाता है और जब सांपों को खतरा महसूस होता है तो वह भोजन को वापस उगल देता है.