शिवपुरी में गाय को बचाने के चक्कर में कोटा-झांसी हाईवे पर पलटी कार, 4 घायल - कोटा झांसी हाईवे पर कार पलटी
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले की करैरा विधानसभा के अमोला थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया. कोटा-झांसी नेशनल हाईवे 27 स्थित टाटा मोटर्स के समाने सुबह 9 बजे गाय को बचाने के चक्कर में कार पटल गई है. इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, शिवपुरी की तरफ से आ रही कार झांसी के ओर जा रही थी. तभी टाटा मोटर्स के सामने गाय फोर-लेन के डिवाइडर पर खड़ी थी. गाय अचानक उतरकर हाईवे पर दौड़ गई. तभी झांसी की ओर जा रही कार ड्राइवर ने गाय को बचाने का प्रयास किया. इसी दौरान कार चालक का संतुलन बिगड़ गया. कार फोर-लेन हाईवे पर पलट गई. हादसे के बाद मची चीख पुकार सुन आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हो गए. सभी ने कार में सवार लोगों को बहार निकाला और घायलों को एबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है.