Shivpuri Rape Case: मोर दिखाने के बहाने 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - शिवपुरी क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ककरौआ में तालाब पर नहाने गई 11 वर्षीय मासूम को गांव का ही युवक मोर दिखाने के बहाने अपने साथ ले गया. जहां उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 24 घंटे में उसे गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, फरियादी के परिजनों ने गोवर्धन पुलिस थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार की सुबह खेत पर हल चला रहे थे जहां पास में स्थित तालाब पर उसके बच्चे नहा रहे थे. इसी दौरान मौका देख आरोपी भी तालाब पर पहुंच गया और मासूम बालिका को मोर दिखाने के बहाने अपने खेत पर ले गया जहां उसने बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल कराकर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया.