शिवपुरी में पुलिस ने निकाला जिलाबदर सटोरिए का जूलूस,न्यायालय में किया पेश - शिवपुरी में पुलिस का छापा
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले की फिजिकल थाना पुलिस ने सोमवार को दबिश देकर कुख्यात सटोरिए जुगल किशोर खचेरा को गिरफ्तार कर जुलूस निकालते हुए न्यायालय में पेश किया. (Shivpuri Police Took Out Procession) शिवपुरी एसडीओपी अजय भार्गव ने बताया कि अवैध रूप से सट्टे का कारोबार करने वाले जुगल किशोर खचेरा को फिजिकल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसडीओपी ने बताया कि कलेक्टर द्वारा आरोपी को जिला बदर करने की कार्रवाई की गई थी, जिसका आरोपी ने उल्लंघन किया. वहीं आरोपी पर एक चेक बाउंस के मामले में भी गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था. पुलिस ने इन दोनों मामलों को लेकर ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST