शिवपुरी में सांची पार्लर पर दूध की जगह बिक रहा था गुटखा, लाइसेंस निरस्त VIDEO - शिवपुरी में मिल्क पार्लर पर कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। गुरुवार को देहात थाना प्रभारी विकास यादव और नगर पालिका की टीम ने एक मिल्क पार्लर पर कार्रवाई करते हुए संचालक का लाइसेंस निरस्त कर दिया. देहात थाना क्षेत्र के गुना बाईपास रोड पर मिल्क पार्लर पर दूध की जगह गुटखा और नशीले पदार्थ बेचे जाने की शिकायत मिलने के बाद (Shivpuri Municipality Action) प्रशासन ने ये कार्रवाई की. शिकायत मिलने पर पुलिस और नगर पालिका की टीम निरीक्षण पर निकली थी. जहां एक मिल्क पार्लर के बाहर दूध और डेरी उत्पाद बेचने का बोर्ड लगा था लेकिन, टीम को दुकान में बीड़ी-गुटखा और तंबाखू उत्पाद टंगे मिले. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने जुर्माना लगाने के साथ ही पार्लर संचालक का लाइसेंस निरस्त कर दिया. निरीक्षण के दौरान बिना लाइसेंस तंबाकू उत्पाद बेचने पर 2 लोगों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST