Shivpuri News: स्टेरिंग फेल होने के चलते अनियंत्रित होकर बस खाई में पलटी, 12 लोग घायल - कोलारस थाना
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। गुना-शिवपुरी फोरलेन हाइवे स्थित कोलारस थाना क्षेत्र में सुबह देहरदा रोड पर अशोकनगर से शिवपुरी जा रही एक बस का स्टेरिंग फेल हो गया जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से भाग गए. हादसे को देख राहगीरों एवं ग्रामीणों ने बस की खिड़कियों को तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला. कुछ राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गई और घायल यात्रियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. वहीं, पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है और फरार ड्राइवर और कंडक्टर पर मामला दर्ज कर लिया है.