शिवपुरी में गुंजारी नदी में फंसा टैक्टर, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान - शिवपुरी में गुंजारी नदी में फंसा टैक्टर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-07-2023/640-480-18889363-thumbnail-16x9-ko.jpg)
शिवपुरी। जिले की कोलारस विधानसभा के तेंदुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पहाड़ा गांव में गुंजारी नदी के पानी के तेज बहाव में एक किसान का ट्रैक्टर बह गया. गनीमत रही कि ट्रैक्टर चला रहे चालक की बाल-बाल जान बच गई. ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को नदी से बाहर निकाला गया. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर चालक शुगर सिंह बछोरा से गणेशखेड़ा अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था. वहां से वापस लौट रहा था. इसी दौरान पहाड़ा गांव से गुजरी गुंजारी नदी की पुलिया टूटी हुई मिली, जिसके चलते ट्रैक्टर चालक ने नदी में ट्रैक्टर को उतार दिया और पानी का तेज बहाव होने के चलते टैक्टर बह गया और पानी में डूब गया. नदी पर बनी टूटी पुरानी पुलिया में ट्रैक्टर जाकर फंस गया. पानी में डूबते टैक्टर को देख चालक टैक्टर के ऊपर बैठ गया. जिसके बाद युवक ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से मदद मांगी. मौजूद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद दूसरे ट्रैक्टर के सहारे पानी में बहे ट्रैक्टर को बाहर निकाल लिया गया. बताना होगा शिवपुरी जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं.