शिवपुरी अस्पताल परिसर में खुले आसमान के नीचे गर्भवती महिला ने बच्चे को दिया जन्म - shivpuri news
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक होने के लाख दावे करते हो, लेकिन मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल ने उन्हीं दावों की पोल खोल कर रख दी है. जिला अस्पताल की चौखट पर शनिवार की शाम को एक प्रसूता का प्रसव हो गया. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को मैटरनिटी वार्ड में भर्ती कराया गया है. प्रसूता के परिजनों का कहना है कि "एंबुलेंस के देरी से पहुंचने के कारण वह समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाए. जानकारी के अनुसार, उसके पति अरुण परिहार ने एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन एंबुलेंस काफी देर से पहुंची. इस कारण उन्हें अस्पताल पहुंचने में देरी हो गई. अस्पताल में जब तक स्ट्रेचर तलाशते रहे तब तक प्रसूता ने अस्पताल की चौखट पर प्रसव हो गया. फिलहाल दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. जिला अस्पताल में इससे पहले भी खुले में प्रसव के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है.