मरीज ने सरकारी अस्पताल के डॉक्टर लगाया रिश्वत लेने का आरोप, जनसुनवाई में की शिकायत - शिवपुरी मरीज का ठीक ढंग से इलाज नहीं
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17194299-thumbnail-3x2-shiv.jpg)
शिवपुरी। जिले में आयोजित जनसुनवाई में एक युवक ने जिला अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही सहित इलाज के एवज में रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं. युवक का कहना है कि इसके बाद भी उसे आराम नहीं मिला. रिश्वत देने के बाद अब तक पचास हजार रुपए ज्यादा लग चुके हैं. डॉक्टर द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण वह काफी महीनों से हाथ की तकलीफ से गुजर रहा है. वह अपना बेहतर इलाज कराना चाहता है. साथ ही डॉक्टर पर कार्रवाई चाहता है. इसकी शिकायत उसने कलेक्टर से की है. कोलारस कस्बे के गौड़ मोहल्ला के रहने वाले मोहर सिंह के बेटे ने बताया कि 6 माह पहले एक सड़क हादसे में उसका दाया हाथ फैक्चर हो गया था. इलाज के लिए वह जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था. जहां डॉक्टर ओपी शर्मा द्वारा हाथ का ऑपरेशन कर प्लेट डालने की बात कही थी. इसके एवज में डॉक्टर ओपी शर्मा ने उससे दो टुकड़ो में बारह हजार रुपए की मांग की थी. इलाज के बाद भी उसकी तकलीफ कम नहीं हुई. लिहाजा उसने जनसुनवाई में डॉक्टर की शिकायत की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST