Shivpuri News: PM आवास योजना के मकान में अवैध रूप से बिक रही है शराब, महिलाओं में रोष, कलेक्टर से की शिकायत - PM आवास योजना के मकान में शराब
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मनियर क्षेत्र में पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए मकानों में अवैध रूप से शराब बिक रही है. इससे परेशान कॉलोनीवासियों ने एकत्रित होकर शिवपुरी कलेक्टर व आबकारी विभाग सहित पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. कॉलोनी वासियों ने प्रशासन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर शराब की दुकान को तीन दिन के अंदर नहीं हटाया गया तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. कलेक्टर के पास शिकायत दर्ज करने पहुंचे दीपक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास में किराने की दुकान की आड़ में अवैध रूप से शराब बिक रही है. यह दुकान सुबह से लेकर देर रात तक खुली रहती है. यहां से 200 मीटर की दूरी पर तीन-तीन स्कूल संचालित हैं, जहां हर रोज छात्र छात्राओं का आना-जाना होता है. इसलिए शराब की दुकान बंद होना जरूरी है.