Shivpuri News: महिला कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर CM के खिलाफ की नारेबाजी, दिया ज्ञापन - Shivraj Singh Chouhan News
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। शिवराज सरकार के द्वारा चलाई जा रही कन्यादान योजना के तहत जिला डिंडोरी में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, लेकिन विवाह से पूर्व कन्याओं का शासन की ओर से प्रेगनेंसी टेस्ट कराया गया. इससे आक्रोशित जिला महिला कांग्रेस कमेटी की दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने मंगलवार को शिवराज सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष महिला कांग्रेस सेवादल इंदु जैन ने कहा कि "एक तरफ मामा शिवराज लाड़ली बहन जैसी योजनाएं चलाकर उनको सपने दिखाने का काम करते हैं. वहीं दूसरी तरफ सामूहिक विवाह सम्मेलन जैसे पवित्र कार्यक्रम में डिंडोरी में महिलाओं के प्रेग्नेंसी टेस्ट कराकर महिलाओं के आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ करते हैं." उन्होंने कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए और इस दोगली सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि मामा जब बहन बेटियां को सुरक्षा नहीं दे सकते तो अपने पद से इस्तीफा दें.