शिवपुरी में सरेराह नकाबपोश बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घायल खुद बाइक चलाकर एंबुलेंस तक पहुंचा VIDEO - शिवपुरी में युवक पर हमाला
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। श्योपुर स्टेट हाईवे पर मंगलवार को दो बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के कंधे में लगी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक ने साहस का परिचय देते घायल अवस्था में ही खुद बाइक चलाकर 2 किलोमीटर दूर सिरसौद गांव के पास शिवपुरी-श्योपुर स्टेट हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचा. टोल प्लाजा की एंबुलेंस से युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ( Shivpuri Crime News) जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय विजय सिंह जाटव बाइक से शिवपुरी जा रहा था. तभी नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी. घायल ने आरोपियों को पहचान लिया है. पोहरी थाना प्रभारी टीआई बलविंदर सिंह ढिल्लन ने बताया कि युवक पर हमले की सूचना मिलने के बाद पोहरी थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई है. पुलिस फिलहाल घायल युवक के बयान ले रही है जिसके बाद मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST