शिवपुरी में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, 4 घायल 1 की हालत नाजुक - शिवपुरी में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के खैरमानी गांव में शुक्रवार शाम जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक राय होकर पीड़ित परिवार पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. इस हमले में एक ही परिवार के 4 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है(Shivpuri land dispute). जहां पीड़ित परिवार के रिश्तेदारों ने पुलिस पर लेटलतीफी का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इस दौरान पीड़ित पक्ष और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई, जिसके बाद सभी घायलों को परिजन इलाज के लिए ग्वालियर ले गए हैं. थाना प्रभारी गोवर्धन रघुबीर धाकड़ ने बताया कि, वह घायलों के बयान लेने ग्वालियर जा रहे हैं. एमएलसी रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST