Shivpuri House Fire: शिवपुरी में मकान में लगी आग, फसल समेत लाखों का सामान खाक, घर का मुखिया झुलसा - शिवपुरी में मकान में लगी आग

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 23, 2023, 7:02 PM IST

शिवपुरी। जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास थाना क्षेत्र में आदिवासी बस्ती के कनेरा छपरा गांव में मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. मकान में रखे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है. परिजनों ने घर से बाहर निकलकर जान बचाई. जिसमें घर का मुखिया सामान बचाने के फेर में झुलस गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, छतर सिंह भिलाला के घर में बीती रात करीब 1 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. परिवारजनों ने जैसे-तैसे कमरे में से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई है. छतर सिंह ने घर में लगी आग को ग्रामीणों की मदद से बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली तो दमकल को सूचना दी गई. जब तक दमकल मौके पर पहुंची तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था. छतर सिंह ने बताया कि आगजनी की इस घटना में घर में रखे 25 हजार रुपए नकद, कपड़े, फ्रिज, अलमारी, पंखा, सरसों, चना आदि सामान जलने से उसका करीब 5 लाख का नुकसान हुआ है. पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.