Shivpuri Crime news: लूट की योजना बनाते हुए 4 बदमाश गिरफ्तार, मथुरा से लूटी हुई कार बरामद - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में लूट की योजना बनाते हुए पुलिस ने 4 बदमाशों को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार, कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ अज्ञात लोग गांधी पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक खंडहर में बैठकर लूट की योजना बना रहे हैं. मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस ने दबिश दी तो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 4 बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा. भागने के दौरान एक चोर गिर गया, जिससे जिसका हाथ फैक्चर हुआ है. आरोपियों की पहचान अजय जोगी, भोला उर्फ भूपेंद्र जाट, गुलाब सिंह गुर्जर और शिव सिंह गुर्जर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं. उनके खिलाफ एमपी, राजस्थान और यूपी में लूट चोरी सहित अन्य मामलों में प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस ने उनके पास से देशी कट्टा और उसके राउंड, 2 गुप्ती, तलवार, वाहनों के लॉक तोड़ने के उपकरण सहित मथुरा से लूटी गई एक कार को बरामद किया है.