शिवपुरी में सड़क पर दौड़ती इलेक्ट्रिक स्कूटी में भड़की आग, युवक ने कूदकर बचाई जान - एमपी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के देहात थाना क्षेत्र में पोहरी बस स्टैंड के पास हाईवे पर दौड़ती इलेक्ट्रिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट के चलते आग भड़क गई. ड्राइवर ने स्कूटी से कूदकर जान बचाई है. डेढ़ घंटे तक सड़क पर बाइक जलती रही. मिली जानकारी के अनुसार, स्कूटी चालक आशीष धाकड़ ने बताया कि " मैं पुलिस बल और आर्मी में भर्ती की तैयारी कर रहा हूं जिसके चलते मुझे हर रोज सुबह घर से पोलो ग्राउंड पर जाना होता है. मेरे बड़े भाई ने मुझको एक साल पहले इलेक्ट्रिक स्कूटी दिलाई थी. मैं पोलोग्राउंड से वापस लौट रहा था. इसी दौरान पोहरी रोड पर नवजीवन अस्पताल के सामने एकाएक रोड पर दौड़ती स्कूटी में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई. मेरे सामने डेढ़ घंटे तक स्कूटी जलती रही."