शिवपुरी में फिर सड़कों पर नजर आए मिस्टर मगरमच्छ, देखें रेस्क्यू का मजेदार VIDEO - शिवपुरी में फिर सड़कों पर नजर आए मिस्टर मगरमच्छ
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। बरसात का मौसम आते ही जिले में मगरमच्छों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. ताजा मामला फिजिकल थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां सुबह 6 बजे कुछ राहगीरों द्वारा फिजिकल कॉलेज के पास बनी नाली में एक विशाल मगरमच्छ को देखा गया था. मगरमच्छ के निकलने की सूचना जैसे ही आसपास की कॉलोनियों में फैली तो लोग वहां पर एकत्रित होने लगे, इसके बाद इसकी जानकारी तत्काल कॉलोनी वासियों ने फिजिकल थाना पुलिस सहित वन कर्मियों को दी. बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मगरमच्छ के आस-पास खड़े लोगों को हटाया. वहीं वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा और अपने साथ ले जाकर चांद पाठा झील में छोड़ दिया. बता दें कि कुछ दिन पहले भी मेडिकल कॉलेज के पीछे एक विशाल मगरमच्छ को देखा गया था, जिसे रेस्क्यू टीम अपने साथ पकड़ कर ले गई थी.