Shivpuri Viral Video: पेट्रोल पंप कर्मचारी सोते रहे और कार चालक गाड़ी में पेट्रोल भरकर हुआ रफू चक्कर, देखें VIDEO - शिवपुरी वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-10-2023/640-480-19731371-thumbnail-16x9-vfbv.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 10, 2023, 6:46 PM IST
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित सेसई में पेट्रोल पंप पर कर्मचारी सोते रहे और कार चालक गाड़ी में हजारों रुपए का पेट्रोल भर कर रफू चक्कर हो गया. पेट्रोल चोरी की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है, इसके बाद पेट्रोल पंप के संचालक ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है. मिली जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सड़क गांव के पास फोरलेन हाइवे पर स्थित सांवरिया सेठ फिलिंग स्टेशन पर 9 सितंबर की सुबह एक कार पेट्रोल पंप पर पेंट्रोल भरवाने आई हुई थी, उस दौरान पेट्रोल पंप के कर्मचारी गहरी नींद में सो रहे थे. इसी बात का फायदा उठाते हुए कार के चालक ने बिना किसी को बताये पेट्रोल पंप की फिलिंग मशीन का नोजल उठाकर कार में करीब 1770 रुपये का पेट्राल भर लिया और मौके से चोरी छुपे भाग गया. फिलहाल कोलारस थाना पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश में जुटी हुई है.