मूलभूत सुविधाओं को लेकर कांग्रेस ने CMO के खिलाफ खोला मोर्चा, भैंस के आगे बीन बजाकर जताया विरोध - shivpuri citizens upset
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। नगर पालिका में बिजली पानी और साफ-सफाई जैसी समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने सीएमओ के खिलाफ मौर्चा खोल रखा है [congress councilor protest against cmo]. कांग्रेस पार्षद बीते 4 दिनों से इन समस्याओं को लेकर शहर की सड़कों पार्क और अधिकारियों के बंगलों पर झाड़ू लगाकर विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस पार्षदों ने भैंस के आगे बीन बजाकर सीएमओ पर मनमानी का आरोप लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्षद ढोल नगाड़ो के साथ नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और भैंस के आगे बीन बजाई [congress ne bhains ke aage been bajai]. कांग्रेस पार्षद और नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा ने बताया की शिवपुरी नगर पालिका परिषद का गठन हुए 4 महीने बीत चुके हैं. इसके बाद भी CMO द्वारा वार्डों में साफ सफाई पेयजल और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिस कारण वार्ड के नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है [shivpuri citizens upset ]. नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा ने आरोप लगाया कि CMO शैलेश अवस्थी ना फोन उठाते हैं और ना ही मिलते है. इसका विरोध आज भैंस के आगे बीन बजाकर किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST