Shivpuri: घर में घुसा चंदन गोयरा, स्नैक कैचर ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के नरवर में वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाले श्याम रजक के घर में अचानक तीन फीट लंबा चंदन गोयरा (Monitor lizard) घुस गया. जिससे पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई और परिवार के लोग डर के चलते घर से बाहर निकल आए. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंचे स्नैक कैचर सलमान पठान ने चंदन गोयरा का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा, जिसके बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली. स्नैक कैचर सलमान पठान ने बताया कि चंदन गोयरा जहरीला नहीं होता. पूर्व से चंदन गोयरा के नाम की कई भ्रांतियां समाज में फैली हुई हैं जिसे दूर करने की आवश्यकता है. सलमान का कहना है कि चंदन गोयरा निकले तो इसकी सूचना तत्काल वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दें, उसे मारने की आवश्यकता नहीं है. लोग कई बार चंदन गोयरा निकलने की सूचना पाते ही उस पर पत्थरों से हमला बोल देते हैं और उसे मार डालते हैं.
(Chandan Goira found in Shivpuri) (Chandan Goira entered house) (Snack Catcher rescued Chandan Goira) (Monitor lizard found in Shivpuri)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST