शिवपुरी में कार को बचाने के चक्कर में दूसरे ट्रक में जा घुसा ट्रक, केबिन में फंसा चालक - शिवपुरी में ट्रक की ट्रक से टक्कर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-12-2023/640-480-20235216-thumbnail-16x9-shiv.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 10, 2023, 10:43 PM IST
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया. एक लहलहाती हुई कार को बचाने के फेर में एक ट्रक सड़क किनारे खड़े अन्य ट्रक से टकरा गया. हादसे में ट्रक चालक के पैरों में चोट आई. ट्रक चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है. हादसे में ट्रक चालक केबिन में फंस कर रह गया, जिसे करीब आधा घंटे की मशक्कत के उपरांत वहां मौजूद लोगों ने बाहर निकाला. उसके पैरों में गंभीर चोट आई है. घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. ट्रक चालक की पहचान रामगोपाल यादव पुत्र मस्त राम यादव के रूप में की गई है. ट्रक चालक की हालत सामान्य बताई जा रही है.