तीन फौजी भाइयों ने SP से लगाई परिवार की सुरक्षा की गुहार, परिवार की जान को बताया खतरा, जानिये क्या है पूरा मामला - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर 3 सगे फौजी भाइयों ने शिकायत दर्ज कराई है. तीनों भाई आईटीबीपी के जवान हैं, उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है. दरअसल बैराड़ के बमनपुरा गांव में खेत में दो पक्षों में विवाद हो गया था, इस विवाद में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए थे. घायलों में आईटीबीपी जवान नरेंद्र धाकड़, उसका चचेरा भाई सोनू और पिता शामिल हैं. उनकी शिकायत पर हीरालाल कुशवाह, खरक सिंह कुशवाह, लवकुश कुशवाह पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया था. परन्तु आज तक किसी की भी गिरफ्तार नहीं हो सकी है. इसकी शिकायत आईटीबीपी में पदस्थ तीनों सगे भाइयों ने दूसरे पक्ष की ओर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराई है. तीनों ने बताया कि वह देश की सेवा में डटे हुए हैं, इधर गांव के दबंग उनके परिवार पर हमला कर उनकी जमीन को हड़पना चाहते हैं. नरेंद्र धाकड़ ने बताया कि वह नवंबर में छुट्टियों में अपने गांव आया था, ऐसे में अगर वह गांव में मौजूद नहीं होता तो उसके पिता को आरोपी मौत के घाट उतार सकते थे. उसने अपने पिता को बचाने का प्रयास किया था जिसमें उस पर भी जानलेवा हमला हुआ था. तीनों सगे भाइयों का कहना है कि उनकी छुट्टियां समाप्त होने वाली है परंतु अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा नहीं की गई है ऐसे में उनके घर में उसके पिता और तीनों की पत्नियां सहित बच्चों को जान माल का खतरा बना हुआ है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST