दोस्तों के साथ नहाने गए बच्चे की पानी में डूबने से मौत, परिवार में छाया मातम - शिवपुरी लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले की पिछोर विधानसभा के खनियाधाना थाना क्षेत्र में पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. नहाते समय किशोर गहरे पानी में चला गया था. पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है. जानकारी के अनुसार खनियाधाना निवासी आदि पुत्र अजय जोशी (उम्र 13 साल) अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए धुबिया तालाब पर गया था. नहाते समय वह गहराई में चला गया, जिससे पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई. बच्चे को पानी से निकालकर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है.