Shivpur News: कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के नेताओं का किया अपमान, जीप पर लगे बैनर पर जूते पहन कर चढ़े कांग्रेसी - हिन्दी में शिवपुरी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म कर देने के बाद देशभर में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किए. इसी क्रम में जिले में ''कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो'' अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसियों ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा और लोकसभा की सदस्या खत्म करने को लेकर विरोध किया. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधांशु त्रिपाठी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय चौहान कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए जीप पर चढ़े, तो वह यह भूल गए कि जीप पर उनकी ही पार्टी के दिग्गज नेताओं के फोटो वाले बैनर लगे हुए हैं. वह उन्हीं बैनर पर जूते पहने ही चढ़ गए. जब उन्होंने देखा कि नेताओं के फोटो वाले बैनर पर जूते पहनकर चढ़े होने का वीडियो मीडिया के कैमरे में कैद हो गया है तो उन्होंने वह बैनर फाड़ दिया. जब राष्ट्रीय सचिव सुधांशू त्रिपाठी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय चौहान से इस मामले पर सवाल पूछा तो उन्होंने मीडिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुकान तक कह दिया.