Vidisha News: शिवसेना ने विदिशा सीट से सत्येंद्र सिसोदिया को बनाया प्रत्याशी, जुलूस निकाला, बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा बनाया - शिवसेना राज्य प्रमुख सुनील शर्मा
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 21, 2023, 12:22 PM IST
विदिशा। शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा ने विदिशा दौरा किया. इस दौरान सत्येंद्र सिसोदिया को विदिशा विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया. इसके बाद दुर्गा नगर चौराहे से शहर के मुख्य मार्ग में वाहन रैली निकाली गई. इस मौके पर जिला अध्यक्ष राहुल जोशी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. शिवसेना राज्य प्रमुख सुनील शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में दौरे चल रहे हैं. इसी के तहत विदिशा आया हूं. मध्य प्रदेश में शिवसेना तीसरी शक्ति के रूप में मेहनत कर रही है. बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर के मध्य प्रदेश में शिवसेना दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी.