ये कैसे स्वच्छता अभियान, पहले नपा कर्मचारी डालते हैं कचरा, बाद में बीजेपी नेता लगाते हैं झाड़ू, वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। जिले से दो वीडियो सामने आ रहे हैं. एक वीडियो में नगर पालिका के कर्मचारी द्वारा कचरा फेकते दिखाया जा रह है, वहीं दूसरे वीडियो में बीजेपी नेता द्वारा झाड़ू लगाकर सफाई की जा रही है. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है झाड़ू लगाने वाले बीजेपी के आला नेता हैं. वहीं कांग्रेस ने कचड़ा फैलाने के इस कृत्य की निंदा की है. वहीं इस बारे में बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट का कहना है कि बीजेपी नेताओं को वहां कचरा फैलाने की कोई सूचना नहीं थी. इस सफाई अभियान में मुझे भी बुलाया गया था, लेकिन मैं किसी वजह से नहीं जा सका. नगरपालिका के कर्मचारियों का यह कृत ठीक नहीं है. संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग करूंगा. अब नगर पालिका के सीएमओ मीडिया के सवालों से बचते नजर आ रहे हैं. नगर पालिका के हेल्थ ऑफिसर सत्यभानू जाटव का कहना है कि, वहां पर नगरपालिका के कर्मचारियों ने पहले सफाई कर दी थी. बाद में जानकारी मिली कि पटेल चौक पर 10 मिनट का औपचारिक सफाई अभियान चलाना है. हम वहां से निकल आए थे, इसके बाद कर्मचारियों ने डर के मारे वहां पर कचरा फेंक दिया, हमने उन 3 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है. जो नेता सफाई अभियान में शामिल हुए वह फोन पर खुद को शहर से बाहर होना बता रहे हैं. हेल्थ ऑफिसर भानु ने तीन सफाई कर्मियों को नोटिस की बात तो कही है लेकिन, वह शायद भूल गए हैं कि, जिस समय सफाई कर्मी कचरा फैला रहे हैं उस समय वह भी मौके पर मौजूद थे. अब देखना होगा कि, नगरपालिका के इन अधिकारी कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई होती है और बीजेपी का वरिष्ठ नेतृत्व इस पर क्या एक्शन लेता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST