Shajapur News: बिलों की सख्ती से वसूली कर रही है बिजली कंपनी, डिफाल्टरों के ट्रैक्टर व बाइक जब्त - Electricity company
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18100097-thumbnail-16x9-elec.jpg)
शाजापुरः शुजालपुर अनुभाग में बिजली कंपनी की ओर से इन दिनों सख्ती से बकाए बिलों की वसूली की जा रही है. बताया जाता है कि शुजालपुर उप संभाग में बिजली कंपनी के कुल 1 लाख 16 हजार घरेलू, सिंचाई व व्यवसायिक उपभोक्ता हैं. इन पर 51 करोड़ 35 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है. इन डिफाल्टरों को कई बार नोटिस देने के बाद भी वसूली में तेजी न आने पर बिजली कंपनी ने मार्च माह में विशेष अभियान चला रखा है. हर रोज किसानों व अन्य बकायादारों के बाइक, ट्रैक्टर व अन्य उपकरण जब्त कर कार्रवाई की जा रही है. बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री राजीव पटेल ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं पर 35 करोड़ रुपये, सिंचाई उपभोक्ताओं पर 6 करोड़ 33 लाख रुपये व व्यवसायिक उपभोक्ताओं पर 10 करोड़ रुपये का बकाया है. मार्च माह में 257 डिफाल्टरों के उपकरण जब्त करने के बाद 134 उपभोक्ताओं ने अपना बकाया पैसा जमा कर अपने उपकरण बिजली कंपनी से वापस ले लिए हैं.