Shajapur Accident News: कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल, इलाज के दौरान मौत - शाजापुर में बाइक और कार की भिड़ंत
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18656816-thumbnail-16x9-j.jpg)
शाजापुर। आष्टा-शुजालपुर नेशनल हाईवे पर अरनियाकला में मंगलवार को पटेल मार्ट के सामने एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार व्यक्ति ऊपर उछलकर नीचे आ गिरा, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, राहगीरों व स्थानीयों लोगों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे शुजालपुर अस्पताल से भोपाल रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने शुजालपुर अस्पताल भेजा और उसके बाद परिजन को सौंप दिया है. इसी बीच इस सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.