सिवनी में पटवारियों ने की सामूहिक हड़ताल, तहसीलदार पर लगाया मानसिक दबाव बनाने का आरोप [VIDEO] - सिवनी में तहसीलदार के खिलाफ पटवारियों की हड़ताल
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी। जिले के लखनादौन तहसील के तीनों सर्कल के 56 पटवारी अपनी विभिन्न मांगों एवं तहसीलदार के व्यवहार से नाराज होकर सामूहिक हड़ताल में चले गए हैं. पटवारियों ने मंगलवार को तहसील कार्यालय (Seoni Patwari Strike) में पहुंचकर तहसीलदार के समक्ष अपने समस्त भू राजस्व रिकॉर्ड का बस्ता कार्यालय में जमा कर सामूहिक हड़ताल में जाने का निर्णय लिया. हड़ताल को लेकर पटवारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेश ककोड़िया ने आरोप लगाया कि तहसीलदार वर्तमान में हितग्राहियों द्वारा की गई सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर पटवारियों के ऊपर अनावश्यक रूप से मानसिक दबाव बनाया जा रहा है एवं अनावश्यक रूप से वेतन रोकने व काटने जैसी समस्याएं होने पर पटवारियों को आर्थिक समस्याएं हो रही हैं. इस पूरे मामले को लेकर तहसीलदार ने बताया कि यह तहसील का आंतरिक मामला बताया है जिसे सुलझा लिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST