सिवनी के ग्रामीण क्षेत्र से तेंदुए का वीडियो आया सामने, तेंदुओं के मूवमेंट से दहशत में लोग - सिवनी में तेंदुआ घूमते हुए वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी। सिवनी से तेंदुए का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शहरी इलाके में घूमता नजर आ रहा है. शहर के नजदीक लखनवाड़ा क्षेत्र के मात्रधाम मोहगांव और एरमा गांव के पास दो तेंदुओं का मूवमेंट देखने को मिल रहा है. गुरुवार की रात दो तेंदुए एक साथ गांव के नजदीक चहल कदमी करते हुए नजर आया. ग्रामीणों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्षेत्र में तेंदुए के मूवमेंट से ग्रामीण दहशत में हैं. सिवनी सीसीएफ शिव सिंह उद्दे ने घटना की पुष्टि करते हुए क्षेत्र में सर्चिंग कराए जाने की बात कही है. (seoni leopard roaming video viral) (seoni people panic after leopard movement)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST