अनोखी कलाकार! सीटी बजाकर निकालती हैं फिल्मी गानों की धुन - सीटी मास्टर शिक्षिका श्वेता जैन
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। कहते हैं हर इंसान में कोई न कोई हुनर होता है. बस उस हुनर को पहचाने की जरूरत होती है. ऐसी ही एक कलाकार हैं श्वेता जैन, जो सीटी बजाकर फिल्मी गानों की धुनों को निकलती हैं. बता दें कि श्वेता जैन शासकीय स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. श्वेता को बचपन से ही सीटी बजाने का शौक था. लेकिन, एक लड़की को सीटी बजाने पर परिजन डांट देते थे. श्वेता घर के बाहर अपनी सहलियों के समाने पहले सीटी बजाकर बात करने का प्रयास करती थीं और फिर धीरे-धीरे सीटी बजाकर फिल्मी गानों की धुन निकलने लगीं. शादी के बाद श्वेता के इस हुनर को पति प्रवीण जैन ने पहचाना और हौसला अफजाई की. इसके बाद श्वेता ने अपने इस अद्भुत हुनर को धार देना शुरू किया और अब श्वेता इस मुकाम पर पहुंच गई हैं कि वो किसी भी गाने को सीटी बजाकर उसकी धुन निकाल लेती हैं. श्वेता अब अपने हुनर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना चाहती हैं.