Kubreshwar Dham: कुबरेश्वरधाम की खराब सड़क पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने गेड़ी पर चलकर किया अनूठा प्रदर्शन - mp news
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। कुबरेश्वरधाम की खराब सड़क पर राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने गेड़ी पर चलकर अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि" देश और प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु कुबेश्वरधाम आते हैं. सीहोर को पहचान इसी आश्रम से मिली है. धाम में लाखों-करोड़ों लोग आते हैं जो आने-जाने के रास्ते हैं वह आपके सामने हैं. सड़कों पर लोग चल नहीं पा रहे हैं और बाइक भी गिर जाती है. वाहनों का चेंबर भी टूट जाता है. स्थानीय लोगों की लगातार मांग के बाद भी सरकार अंधी और बहरी हो गई है. उनको आवाज नहीं पहुंच रही, इसलिए हमने अनूठा प्रदर्शन किया. हमारी पुरानी परंपरा थी उस समय खराब सड़कों पर गेड़ी के माध्यम से अनूठा प्रदर्शन किया करते थे. भारतीय जनता पार्टी एमपी में विकास पर्व मना रही है, उसके दावे खोखले हैं. सीएम, विधायक और सांसद इसी जिले से हैं. इन्होंने जिले का कोई सुध नहीं लिया."